Results
#1. श्रेणी को पूर्ण करें : 7, 10, 8, 11, 9, 12 … ?
#2. गणितीय चिन्ह ∝ का अर्थ है
#3. इनमें से विषम को चुनें ?
#4. दी गयी श्रेणी का लुप्त पद ज्ञात कीजिए ? AQ,DR,GS ____ MU,PV
#5. दिए गए विकल्पों मे से एक सही उत्तर का चयन कीजिए जो निम्न श्रेणी को पूर्ण करे ? EMS,DLR,CKQ ___AIO
#6. वायुमण्डल : वायुयान : : समुद्र : ?
#7. रवि पूर्व दिशा मे 15 कि0मी0 गया तब वह बाऐं मुड़कर 5 कि0मी0 चला। फिर वह ब्राऐं । मुड़कर 15 कि0मी0 चला। तो बताइए वह प्रारम्भिक स्थान से, कितनी दूर है ?
#8. एक पिक्चर हाल में चार सीटें खाली हैं। इन चारो सीटों पर चार महिलाओं को कितनी तरह सैे. ‘बैठाया जा सकता है ?
#9. नीचे दिए गए शब्दों को तर्कसंगत एवं अर्थयुक्त क्रम से क्रमबद्ध करें, फिर दिए गए विकल्प से सही विकल्प चुनें। 1. दही 2. घास 3. मक्खन 4. दूध 5. गाय
#10. यदि किसी भाषा में RACE =4793, FACT= 1795, FORCE=16493 लिखा जाता है उसी भाषा में REACT को क्या लिखा जाएगा ?
#11. दिए गए शब्दों को शब्दकोष (Dictionary) में उनके क्रम के अनुसार क्रमबद्ध करें, फिर निम्नलिखित मे से सही क्रम चुनें । 1.Wound 2.Writer 3.White 4.Worst 5.Worked
#12. राहुल का स्थान अपनी कक्षा में ऊपर से 9वाँ है तथा नीचे से 38वां है, उसकी कक्षा में कुल कितने छात्र है ?
#13. यदि आज 24 जनवरी 1994 को दिन सोमवार है तो 24 जनवरी 1995 को कौन सा दिन होगा ?
#14. राम श्याम से छोटा है, लेकिन गौतम से बडा है। गोविन्द मोहन से बड़ा है लेकिन गौतम से छोटा है, के यदि महेश इन सबसे. बड़ा हो तों बताइए सबसे छोटा कौन है ?
#15. दिए गए वैकल्पिक शब्दों मे से उस शब्द का चयन कीजिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है ?LEGISLATURE