HPAS/HAS Mains 2025 GS1 Question Paper

by Raman Academy

Answer to Question No. 1 to 10 should not exceed 150 words in each case. Contents of the answers are more important than their length. Each question carries 08 marks.

प्रश्न संख्या 1 से 10 तक के उत्तर प्रत्येक मामले में 150 शब्दों से अधिक नहीं होने चाहिए। उत्तरों की विषयवस्तु उनकी लम्बाई से अधिक महत्वपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के 08 अंक हैं।

 

  1. Write a note on key aspects of “Walterkrit Hitkarni Sabha”.
    “वाल्टरकृत हितकारिणी सभा” के मुख्य  पहलुओं पर एक लेख लिखे ।
  2. Examine critically the effects of Industrial revolution on cultural and intellectual life of Europe.
    औद्योगिक क्रांति के यूरोप के सांस्कृतिक और बौद्धिक जीवन पर पड़े प्रभावों का आलोचनात्मक परीक्षण करें।
  3. Examine critically the Land Movement of Sirmour and Bhagal in the 19th Century.
    19वीं शताब्दी में सिरमौर और बाघल  के भूमि आंदोलनों का आलोचनात्मक परीक्षण करें।
  4. “Incidents of stampedes can occur in numerous socio-cultural situations”. Elucidate.
    भगदड़ की घटनाएं कई सामाजिक-सांस्कृतिक स्थितियों में पैदा हो सकती हैं। व्याख्या कीजिए।
  5. Elaborate the origin and mechanism of Indian monsoon.
    भारतीय मानसून की उत्पत्ति और प्रक्रिया के बारे मे  विस्तारपूर्वक समझाए।
  6. “Resource rich regions of India are poor in terms of development”. Examine.
    भारत के संसाधन समृद्ध क्षेत्र विकास की दृष्टि से निर्धन हैं। परीक्षण कीजिए।
  7. Discuss the potentiality and present status of hydropower in Himachal Pradesh.
    हिमाचल प्रदेश में जलविद्युत की संभावनाओं और वर्तमान स्थिति की चर्चा कीजिए।
  8. To what extent mid-day meal has helped the children in fulfilling the Right to Education? Examine.
    किस सतर  तक मिड डे मील (दोपहर का भोजन) बच्चों की शिक्षा के अधिकार को पूरा करने में सहायक रहा है? परीक्षण करें।
  9. Examine the role of legal remedies in solving the gender problems in India.
    भारत में कानूनी उपायों के द्वारा लिंग समस्याओं के समाधान मे भूमिका की जाँच करे ।
  10. Himachal Pradesh is considered as Land of God (Dev Bhoomi). How this feeling among its people has affected the social and economic life of the people? Explain.
    हिमाचल प्रदेश को भगवान का घर (देव भूमि)मानते है। यहाँ के लोगों में इस भावना का इनके सामाजिक एवं आर्थिक जीवन पर कैसे प्रभाविक किया  है। उल्लेख  करें। 

    Answer to Question No. 11 to 20 should not exceed 225 words in each case. Contents of the answers are more important than their length. Each question carries 12 marks.प्रश्न संख्या 11 से 20 तक के उत्तर प्रत्येक मामले में 225 शब्दों से अधिक नहीं होने चाहिए। उत्तरों की विषयवस्तु उनकी लम्बाई से अधिक महत्वपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के 12 अंक हैं।

  11. Explain the term ‘Evangelicalism’. What impact did it have on the policies of the East India Company Government?
    ‘इवेजलीकवाद’ शब्दावली की व्याख्या कीजिए। इसका ईस्ट इंडिया कम्पनी की सरकार की नीतियों पर क्या प्रभाव पड़ा था।
  12. Examine critically the major Famines Commission during British Rule in India (1860–1945 AD).
    भारत में ब्रिटिश शासन (1860–1945 ई॰) के दौरान के प्रमुख अकाल आयोग का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
  13. Highlight the formation, objectives and salient features of “Himalayan Hill States Sub-Regional Council”.
    हिमालयन हिल स्टेट्स सब-रीजनल काउंसिल के गठन, उद्देश्यों और प्रमुख विशेषताओं को उजागर करें।
  14. Identify the flood-prone zones in India and suggest strategy for their management.
    भारत के बाढ़-प्रणवता  वाले क्षेत्रों की पहचान करके उनके प्रबंधन हेतु रणनीति का सुझाव दीजिए।
  15. Distinguish the geographical aspects of Malwa Plateau and Chhota Nagpur plateau of peninsular India.
    प्रायद्वीपीय भारत के मालवा पठार तथा छोटा नागपुर पठार के भौगोलिक पहलुओं में विभेदन  कीजिए।
  16. Analyze the role of interstate migration in regional disparity in India.
    भारत की प्रादेशिक असमानता में अंतर्राज्यीय प्रवसन की भूमिका का विश्लेषण कीजिए।
  17. Explain the relevance of green tourism for sustainable development of environment in Himachal Pradesh.
    हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण के सतत विकास हेतु हरित पर्यटन की प्रासंगिकता की व्याख्या कीजिए।
  18. Discuss in detail the schemes and strategies for women empowerment in India.
    भारत में महिला सशक्तिकरण मे  विभिन्न योजनाओं एवं रणनीतियों का वर्णन कीजिए।
  19. Highlight the core values in good governance. Also discuss the factors which act as hinderance in the implementation of core values in India.
    सुशासन के मूल मूल्यों पर  प्रकाश डालें। भारत में मूलमूल्यों को लागू करने में कौन–कौन से कारक रुकावट के तौर पर काम करते हैं। चर्चा करें।
  20. Explain the contribution of Tribal population in socio-economic development of Himachal Pradesh.
    हिमाचल प्रदेश में जनजातीय जनसंख्या का सामाजिक–आर्थिक विकास में योगदान का उल्लेख करें।

Google search

Looking for More Resources?